26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सत्यापन नहीं होने से छात्रों को स्काॅलरशिप से वंचित होने की मुसीबत

सत्यापन नहीं होने से छात्रों को स्काॅलरशिप से वंचित होने की मुसीबत

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले के 11 शैक्षणिक संस्थान पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप के आवेदनों का सत्यापन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में विवि के पीजी विभागों व काॅलेजों की सुस्ती से जिले के विभिन्न संस्थानों में नामांकित छात्र-छात्राओं के समक्ष स्काॅलरशिप से वंचित होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. जिला शिक्षा विभाग के स्तर से संस्थानों के प्राचार्यों से अनुरोध किया गया है कि 17 मई तक लंबित आवेदनों का सत्यापन कर इसकी रिपोर्ट के साथ कार्यालय में पहुंचेंगे. पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप के तहत एससी, एसटी व बीसी-इबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलता है. सत्र 2022-23 व 2023-24 के लिए आवेदन संस्थान स्तर पर पेंडिंग है. इस कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. जिला शिक्षा विभाग ने सभी संस्थानों को निर्देश जारी किया है. कहा है कि दो सत्रों के लाभुकों को स्काॅलरशिप का लाभ देने के लिए यह जरूरी है कि संस्थान स्तर से इसका सत्यापन किया जाए. डीइओ ने कहा है कि 30 अप्रैल को सभी संस्थानों को पत्र भेजकर लंबित आवेदनों के सत्यापन कराए जाने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी है.

इन संस्थानों में नहीं हो रहा सत्यापन

जीवछ काॅलेज मोतीपुर – 643

बिहार विश्वविद्यालय – 130

एमडीडीएम काॅलेज – 330एलएनटी काॅलेज – 109राजकीय पालीटेक्निक – 80नीतीश्वर काॅलेज – 227आरबीबीएम काॅलेज – 258रामेश्वर सिंह काॅलेज – 253

आरसी काॅलेज सकरा – 24

श्यामनंदन सहाय काॅलेज – 17

एमबीबीएल इंटर काॅलेज – 15

एमपीएस साइंस काॅलेज – 136

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel