दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की ओर से 25 अगस्त को होनेवाले दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने वाले पीजी टॉपर्स व शोध छात्रों को निर्धारित ड्रेस कोड व अकादमिक पोशाक पहनना अनिवार्य है. 22 अगस्त को अकादमिक पोशाक का वितरण होगा. 23 को विवि के सीनेट सभागार में रिहर्सल किया जायेगा. सुबह 11 से दोपहर 3:30 बजे तक अभ्यास चलेगा. पुरुष पीजी टॉपर्स व पीएचडी शोधार्थियों को सफेद कुर्ता-पायजामा या सफेद धोती-कुर्ता पहनना है. महिला पीजी टॉपर्स व पीएचडी शोधार्थियों को लेमन येलो कुर्ता व सफेद सलवार या लेमन येलो साड़ी (लाल किनारी सहित) व लाल ब्लाउज पहनना है. अन्य आमंत्रित व्यक्ति में पुरुष सफेद कुर्ता-पायजामा व महिला क्रीम रंग की साड़ी (लाल किनारी सहित) व लाल ब्लाउज पहनेंगी. विवि की ओर से केवल मालवीय पगड़ी व अंगवस्त्रम उपलब्ध कराया जायेगा. अन्य वस्त्र की व्यवस्था विद्यार्थियों को स्वयं करनी होगी. पोशाक प्राप्त करने के लिए छात्रों को आधार कार्ड व पंजीकरण रसीद अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा. कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दिन सभी विद्यार्थियों को सुबह 9 बजे तक ऑडिटोरियम में अपनी सीट ग्रहण करनी होगी. बिना अकादमिक पोशाक व ड्रेस कोड के किसी को भी मंच पर नहीं बुलाया जायेगा.———————
डीडीसी व सिटी एसपी ने किया निरीक्षण
विवि में समारोह की तैयारियों का बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया. डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, सिटी एसपी कोटा किरण कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने ऑडिटोरियम परिसर में तैयारियां देखीं. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय व विवि के अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे. प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली. शाम में अधिकारी फिर अतिथि भवन पहुंचे. जिला प्रशासन ने बताया कि गुरुवार की शाम से कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था को प्रशासन अपने नियंत्रण में ले लेगा. विवि के अधिकारियों ने कहा कि कुछ कार्य होना शेष है. ऐसे में अगले दिन से परिसर की सुरक्षा को नियंत्रण में लें. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां व जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आगमन को लेकर एलएस काॅलेज में हेलीपैड का निर्माण कराया जायेगा. कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने बताया कि निर्माण कार्य में विलंब हाे रहा है. इसको लेकर ठेकेदार को कहा गया है कि रात में अतिरिक्त लोगों को लगाकर काम जल्द पूरा कराएं. शुक्रवार तक कार्य पूरा नहीं हुआ तो उन्हें काली सूची में डाला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

