प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर स्थित क्लिनिक से जिले के एक प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ को पुलिस ने नशे में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जांच के लिए डॉक्टर को पीएचसी ले गयी, जहां उनका ब्लड सैम्पल लिया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर डॉक्टर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बताया गया कि नशे में धुत चिकित्सक बगल के क्लीनिक पर जाकर एक कंपाउंडर से मारपीट कर रहे थे. कंपाउंडर ने मामले की सूचना पुलिस एवं उत्पाद विभाग को दी. उसके बाद पहुंची पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने डॉक्टर को हिरासत में ले लिया. ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार चिकित्सक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. कार्रवाई की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

