वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में अब गायनिकोलॉजी और पीडियाट्रिक में डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद छात्र-छात्राओं ने काउंसलिंग के माध्यम से सदर अस्पताल का चयन किया है. अब तक गायनिक विभाग में चार और पीडियाट्रिक विभाग में एक छात्र ने अपनी स्वीकृति दे दी है. अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि दोनों विभागों के लिए स्वीकृति मिलने के बाद छात्र-छात्राएं लगातार नामांकन के लिए आ रहे हैं. फिलहाल काउंसलिंग एसकेएमसीएच में चल रही है और 15 जनवरी तक सभी सीटें भर जाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पीडियाट्रिक के लिए कुल तीन सीटें तथा गायनिक के लिए चार सीटें स्वीकृत की गई हैं. जनवरी माह से ही पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. यह डीएनबी कोर्स दो वर्ष का होगा. अधीक्षक ने बताया कि इस कोर्स की स्वीकृति के लिए पिछले वर्ष से ही प्रयास किए जा रहे थे. इसी सत्र से पीडियाट्रिक स्पेशलाइजेशन के लिए तीन सीटों पर पढ़ाई की अनुमति मिली है. पिछले वर्ष डीएनबी बोर्ड के कोऑर्डिनेटर डॉ. अनिल तिवारी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू, ऑपरेशन थिएटर, एमसीएच, ओपीडी, इमरजेंसी सहित अन्य आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर और मानकों की जांच की गई थी. इसके बाद अधीक्षक डॉ. बीएस झा, अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई थी. जांच में अस्पताल को सभी आवश्यक मानकों पर खरा पाया गया, जिसके बाद डीएनबी बोर्ड की ओर से औपचारिक स्वीकृति प्रदान की गई. डीएनबी की पढ़ाई के लिए मॉडल अस्पताल के दूसरे तले तक आवश्यक शैक्षणिक व्यवस्थाएं की गई हैं. इससे जिले में मेडिकल शिक्षा को नई मजबूती मिलेगी और मरीजों को भी विशेषज्ञ सेवाओं का लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

