देवरिया कोठी़ थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में समूह लोन लेने के नाम पर ठगी करने वाले दो फ्रॉड को देवरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ पुलिस ने पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर कार्रवाई की़ जानकारी के अनुसार, देवरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी सरस्वती देवी एवं ललिता देवी से दो युवकों ने 15 हजार लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर ली़ इसकी सूचना जब महिलाओं ने देवरिया थाने को दी तो अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र केमांगना गांव से गिरफ्तार कर लिया़ दोनों की पहचान कृष्ण उर्फ उज्वल एवं पिंकू सहनी के रूप में हुई है़ पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

