21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में डेंगू का कहर जारी, तीन नये मरीज मिले, अब तक 63 मामले

Dengue continues to wreak havoc in the district

उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है़ सोमवार को डेंगू के तीन (3) नए मरीजों की पुष्टि हुई है. एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में की गई जांच में इन मामलों की पुष्टि होने के बाद, जिले में डेंगू संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 63 हो गई है. एसकेएमसीएच की ओर से सोमवार को इसकी आधिकारिक रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है. एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष ने बताया कि नए मरीज कांटी और मुशहरी क्षेत्रों में मिले हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 63 तक पहुंच गया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. टीम इन सभी मरीजों के घरों और आसपास के इलाकों में एंटी लार्वा स्प्रे, फॉगिंग और सफाई अभियान चलाएगी. विभागाध्यक्ष ने कहा कि जहां मरीज मिले हैं, वहां सघन सर्च अभियान भी चलाया जाएगा और लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज शुरू किया जाएगा. उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि लगातार बदलते मौसम के कारण रुके हुए पानी में मच्छरों के पनपने की संभावना बढ़ गई है. इसलिए, यह सुनिश्चित करें कि घरों के आसपास गमलों, फ्रिज ट्रे, टंकी और छतों पर पानी जमा न हो. एसकेएमसीएच की ओपीडी में भी इन दिनों मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. प्रतिदिन 50 से अधिक मरीज तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द जैसे डेंगू के संभावित लक्षणों के साथ पहुंच रहे हैं. बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel