दीपक 17
प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण की मांग कर रहे थे शिक्षक, डीइओ ने की जांच
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मोतीझील स्थित बीबी कॉलेजिएट उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्लस टू के शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर प्राचार्य का विरोध किया. शिक्षकों का कहना था कि प्रधानाध्यापक का तत्काल यहां से स्थानांतरण किया जाए. ऐसा नहीं होने पर यह प्रदर्शन जारी रहेगा. शिक्षकों के आंदोलन की सूचना पर डीइओ कुमार अरविंद सिन्हा भी पहुंचे. उन्होंने शिक्षकों से शिक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की. कहा कि सोमवार से स्कूल में बीबोस परीक्षा का केंद्र है. ऐसे में आंदोलन से व्यवधान हो सकता है. शिक्षकों ने डीइओ को बताया कि प्राचार्य रीता कुमारी अमर्यादित व अपमानजनक व्यवहार करती हैं. शिक्षकों से दुर्व्यवहार किया जाता है. बताया कि शुक्रवार को एक शिक्षक छुट्टी मांगने गये थे. इस पर प्रधानाध्यापक ने अनावश्यक रूप से विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने डीइओ को बताया कि स्कूल में शिक्षिकाओं के लिए शौचालय की स्थिति खराब है. अन्य कई कमियों की ओर डीइओ का ध्यान आकृष्ट कराया. वहीं प्रधानाध्यापक रीता ने शिक्षकों के आरोपों को निराधार बताया.कहा कि शिक्षक बिना बताए स्कूल से बाहर निकल जाते हैं. इससे शैक्षणिक माहौल बिगड़ रहा है. जब इस लापरवाही पर वे शिक्षकों से पूछतीं हैं तो सभी मिलकर विरोध करने लगते हैं. डीइओ ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

