– आइओसीएल के अधिकारी ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र – खुदाई से पूर्व काम कर रही एजेंसी आइओसीएल की टीम को करे सूचित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नलजल योजना के काम के दौरान जेसीबी की खुदाई से दो जगह क्षतिग्रस्त हुए गैस पाइपलाइन नुकसान पहुंचा. खुदाई से पूर्व काम कर रही एजेंसी आइओसीएल की टीम के साथ सामांजस्य बना ले तो ऐसी नौबत ही नहीं आयेगी. इसके क्षतिपूर्ति को 1.43 लाख रुपये उपलब्ध कराने के लिए लेकर आइओसीएल के अधिकारी ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. इसमें बताया है कि बियाडा फेज टू में मेन गेट पर नलजल योजना को लेकर खुदाई की गयी, इससे गैस पाइपलाइन को क्षति पहुंची, जिसे दुरुस्त करने में 1,00,345 रुपये का खर्च आया. वहीं एमआइटी मेन गेट लक्ष्मी चौक के पास हुई खुदाई से पाइपलाइन को क्षति पहुंची, जिसे दुरुस्त करने में 43,339 रुपये खर्च हुए. क्षतिपूर्ति राशि के भुगतान को लेकर कंपनी का खाता नंबर भी दिया गया है. पत्र में बताया कि गैस पाइप लाइन उच्च ज्वलनशील है. जहां भी पाइप लाइन बिछायी गयी है, वहां इमरजेंसी रेसपॉस के लिए जगह जगह पोल व बोर्ड पर वार्निंग बोर्ड कंपनी द्वारा लगाये गये. जिस पर इमरजेंसी नंबर अंकित है. जहां भी गैस पाइपलाइन बिछी हुई है वहां कार्य करने के दौरान एजेंसी को खुदाई से पूर्व हमारी टीम को सूचित करे तो इस तरह की घटना नहीं घटेगी. ऐसे में अनुरोध करते हुए कहा कि जो भी एजेंसी नल जल योजना का काम कर रही है उन्हें गैस पाइपलाइन वाली जगह पर खुदाई से पूर्व हमारी टीम के साथ को-ऑर्डिनेशन को लेकर निर्देशित करे ऐसी समस्या ही सामने नहीं आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है