मुजफ्फरपुर. 1974 के छात्र आंदोलन मे सक्रिय भूमिका निभाने वाले अभियंता प्रकाश अग्रवाल के निधन पर जदयू ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. परिहार विधान सभा प्रभारी रामेश्वर सहनी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकाश अग्रवाल जाॅर्ज फर्नांडिस और सुषमा स्वराज के बेहद करीबी थे. महानगर जदयू के पूर्व अध्यक्ष अंबरीश कुमार सिन्हा ने कहा कि उनके निधन से हमलोगो ने एक नेक दिल आंदोलनकारी खो दिया है. निधन पर प्रदेश युवा जदयू के उपाध्यक्ष मोहन पांडेय, सीतामढ़ी विधान सभा प्रभारी सुनील पांडेय, प्रदेश जदयू किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव मिथिलेश पासवान, प्रदेश जदयू व्यावसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष देवानंद प्रसाद, महासचिव राजीव केजरीवाल, रामकलेवर प्रसाद यादव, जिला जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, जिला जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवेंद्र सहनी, जिला जदयू के उपाध्यक्ष रमेश कुमार ओझा, महानगर जदयू किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धनंजय शर्मा, उपाध्यक्ष बसंत कुमार चौधरी, हर्षवर्धन ठाकुर, सुजीत पटेल ने शोक व्यक्त किया।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

