औराई. प्रखंड के सरहंचिया गांव में रविवार की संध्या गैस सिलेंडर से लगी आग में धर्मेन्द्र पासवान एवं राघवेन्द्र पासवान का घर पूरी तरह जल गया. घर में रखा हुआ अनाज कपरा, जेवर, दो मोबाइल समेत सारा सामान जलकर राख हो गया़ आग बुझाने गये धर्मेन्द्र पासवान एवं चुल्हाई ठाकुर भी झुलस गये. सरहंचिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य नीलम कुमारी ने प्रशासन से अग्नि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

