Cyber Crime: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साइबर अपराधियों के टारगेट पर नाबालिग बच्चियां भी रहती है. टेलीग्राम नेटवर्क के AI वॉट से लड़कियों की न्यूड तस्वीरे बनायी जा रही है. इसमें डीप फेक टूल भी है. लड़कियों की अश्लील तस्वीरे डार्क नेट से बेची भी जा रही है.
250 से अधिक ब्लैकमेलिंग के मामले में लड़कियों को मिली मदद
तत्कालीन साइबर डीएसपी सीमा देवी का कहना है कि उनके कार्यकाल में 250 से अधिक ब्लैकमेलिंग के मामले सामने आए. 90 प्रतिशत मामलों में ऑन स्पॉट बच्चियों की मदद की गयी. अधिकांश लड़कियां इंस्टाग्राम से फोटो चुराकर एटिड करके ब्लैकमेल करने की शिकायत लेकर आती थी. तुरंत जिस आइडी से ब्लैकमेल किया जाता था उसके यूआरएल के आधार पर युवक को चिन्हित करके थाने बुलाया जाता था. अधिकांश हायर सेकेंडरी स्कूल व कॉलेज के छात्र थे. उनका मोबाइल लेकर वीडियो व फोटो डिलीट करवा दी जाती थी. जिन मामलों में लगता था कि आरोपी को जेल भेजा जाए उसमें एफआईआर दर्ज करके जेल भेजा जाता था.
ये सावधानियां बरतें
- सोशल मीडिया पर अपनी निजी तस्वीर , वीडियो व रील डालने से परहेज करें.
- अकाउंट प्राइवेट रखें.
- अनजान वीडियो कॉल कभी न उठाएं.
- जिन वेबसाइट के यूआरएल में ताला न दिखे, उसे न खोले.
- सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें.
- यदि ब्लैकमेल किया जा रहा है तो तुरंत पुलिस की मदद ले.
खतरनाक AI से बचें
AI टूल आने के बाद से सेक्सटॉर्शन के मामले बढ़े हैं. साइबर के जानकार डीएसपी संजीव शेखर झा का कहना है कि AI टूल ने फ्रॉड की राह आसान कर दी है. साइबर अपराधी आसानी से वीडियो व फोटो से छेड़छाड़ कर रहा है. हाल में ही कुंभ में देश के कई बड़े चर्चित राजनेता, फिल्म अभिनेता, क्रिकेटर, बिजनेसमैन के फोटो एटिड कर वायरल किया जा रहा था.
केस वन
सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला का उसके सहकर्मी ही उसके मोबाइल से वीडियो व फोटो निकाल लिया. उसको AI के माध्यम से आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे आहत होकर महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश किया.
केस दो
दूसरी जगह शादी तय होने पर एक तरफा प्यार में पड़े सनकी आशिक ने अहियापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल कर दिया, इससे युवती की शादी टूट गयी. उसने इस मामले में अहियापुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.
Also Read: Litchi Juice: दिल्ली हाट के बिहार उत्सव में लीची जूस बनी लोगों की पहली पसंद