प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित भठंडी गांव के निकट सोमवार को बाइक सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर एनजीओ कर्मी रवि कुमार से बैग सहित 75 हजार रुपये एवं बाइक की चाबी छीन ली़ इसके बाद अपराधी फरार हो गये. पीड़ित कर्मी ने मामले की सूचना 112 पुलिस टीम को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. पीड़ित एनजीओ कर्मी ने पुलिस को बताया कि वह मंटू कुमार के साथ 80 हजार रुपये की वसूली कर केनरा बैंक की सकरा शाखा में जमा कराने आ रहा था. इसी दौरान भठंडी गांव के निकट दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर घेर लिया और पिस्तौल का भय दिखाकर बैग सहित उसमे रखे 80 हजार रुपये छीन लिया़ एसआइ राहुल रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिली है़ मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

