प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा मलंग चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम को मंगलवार की रात अपराधियों ने काटकर उसमें रखे लगभग 21 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. बुधवार की सुबह लोग एटीएम में गये तो चोरी की घटना की जानकारी मिली. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे थानाप्रभारी रजनीकांत पटेल ने मामले की छानबीन की. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. थानाप्रभारी ने बताया कि रामपुर विश्वनाथ की मुखिया कविता कुमारी के आवास एवं मार्केट के ग्राउंड फ्लोर पर एटीएम अवस्थित है. ऊपरी मंजिल पर मुखिया एवं उनका परिवार रहता है. एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की देर रात तक एटीएम ठीक थी. लेकिन बुधवार की सुबह एटीएम मशीन कटी हुई देखी गयी, जिसमें से नकदी गायब थी. साथ ही एटीएम से 21 लाख रुपये की चोरी होने की बात सामने आई है. देर शाम तक बैंक कर्मी द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि रेपुरा मलंग चौक स्थित एटीएम से आसपास के करीब 10 गांव के लोग रुपये की निकासी करते थे. एटीएम काटकर रुपये चोरी होने से दीपावली और छठ पर्व में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

