34.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर दुकान की गंदगी फेंकने पर सख्ती, निगम वसूल करेगा जुर्माना

Corporation will collect fine

बेहतर सफाई बनाने को लेकर उप नगर आयुक्त ने की दो अलग-अलग मीटिंग, महिला वॉलंटियर्स को रोजाना दो क्विंटल गीला कचरा अपने वार्ड से उठवाने की जिम्मेदारी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहरी क्षेत्र में अब दुकान की गंदगी सड़क पर फेंकने वालों के ऊपर सख्ती बरती जायेगी. नगर निगम प्रशासन इसको लेकर बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. मंगलवार को स्वच्छता की जिम्मेदारी संभाल रहे उप नगर आयुक्त रविशंकर प्रसाद ने दो अलग-अलग मीटिंग की. सभी सर्किल इंस्पेक्टर, वार्ड जमादार के अलावा सफाई से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. इस दौरान आजीविका मिशन से जुड़ी महिला वॉलंटियर्स को डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ रोजाना अपने वार्ड से दो क्विंटल तक गीला कचरा निकले. इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है. दूसरी तरफ, सभी अंचल इंस्पेक्टर व वार्ड जमादार को सुबह-सुबह सड़कों की सफाई के बाद जो दुकानदार सूखा व गीला कचरा निकाल सड़क पर फेंक गंदगी फैलाते हैं. ऐसे दुकानदारों को एक बार जागरूक करते हुए डस्टबिन रखने का निर्देश दिया. बावजूद, जो दुकानदार बात नहीं मानते हैं और दुकान ओपन होने के बाद गंदगी सड़क पर फेंकते हैं. ऐसे दुकानदारों पर सीधे नगर पालिका एक्ट के तहत जुर्माना लगाने का आदेश दिया है. आवश्यकता पड़ने पर पुलिस फोर्स की मदद से नगर निगम कार्रवाई करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें