मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहा बासुदेव निवासी राहुल कुमार ने अपने लैपटॉप की चोरी को लेकर अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. राहुल की मां किरण देवी एक सरकारी स्कूल में रसोइया के पद पर कार्यरत हैं.राहुल ने पुलिस को बताया कि उनका लैपटॉप रहस्यमय ढंग से गायब हो गया है. काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने अहियापुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

