samastipur news:समस्तीपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी रिटर्निंग ऑफिसर को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वे सभी अभ्यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं से कमीशनिंग प्रक्रिया के प्रति संतुष्टि का प्रमाणपत्र तैयार करने को कहा गया है. निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि कमीशनिंग की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न होनी चाहिए. इस प्रक्रिया में उपस्थित प्रत्येक अभ्यर्थी और उनके अधिकृत अभिकर्ता से यह लिखित रूप में प्राप्त किया जाए कि वे कमीशनिंग की पूरी प्रक्रिया से संतुष्ट हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशन में उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार ने सभी आरओ को कहा है कि वे निर्वाचन आयोग के मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें और संबंधित दस्तावेजों को समय पर सुरक्षित रखें. यह पहल पारदर्शी और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत या आपत्ति होने पर उसे तत्काल दर्ज कर समाधान किया जाए, ताकि आयोग की भावना के अनुरूप पूरी प्रक्रिया निर्विघ्न और निष्पक्ष रूप से पूरी की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

