प्रतिनिधि, बोचहां बोचहां थाना क्षेत्र के पुरानी दरभंगा रोड स्थित न्यू मार्केट बोचहां में शुक्रवार को सीओ विश्वजीत सिंह ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों का चालान काटा़ इस दौरान बोचहां पुलिस की टीम व सीओ ने बीच सड़क या सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से पार्क गाड़ियों का चालान काटा़ इसमें बाइक, ऑटो, टोटो व चारपहिया वाहन शामिल थे़ इसको लेकर सीओ ने बताया कि एनएच-57 पर अभी तीन जगहों पर ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है़ इस कारण पुरानी दरभंगा रोड से भी लोग वैकल्पिक रूप में शहर जाने या शहर से वापस आने में प्रयोग करते है़ं लेकिन यहां स्थानीय ऑटो, टोटो, बाइक व चारपहिया वाहनों के बेतरतीब पार्किंग के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है़ वहीं आज कुछ गाड़ियों को चालान काट कर चेतावनी दी गयी है़ आगे अगर इस तरह की समस्या रही तो गाड़ियों को सीज किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है