वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के बच्चों को जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. यह टीका उन बच्चों को लगाया जाएगा, जिन्हें अब तक जेई का टीका नहीं लग पाया है या जिन्हें केवल पहला डोज ही मिला है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस. के. पांडे ने बताया कि जापानी इंसेफ्लाइटिस एक गंभीर बीमारी है, जिसकी रोकथाम उपचार से कहीं अधिक प्रभावी है. उन्होंने कहा कि जेई से बचाव में टीकाकरण की अहम भूमिका है, इसलिए जिले के सभी 16 प्रखंडों में यह विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान के तहत 9 माह से 10 वर्ष तक के सभी छूटे हुए बच्चों को खोजकर जेई का टीका लगाया जाएगा. इस बार कुल 3.51 लाख बच्चों को टीकाकरण कर प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान पूरे फरवरी माह तक चलेगा. डॉ. पांडे ने बताया कि 9 माह से 15 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को जेई वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए. अभियान समाप्त होने के बाद जेई का टीका नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल रहेगा, जिसके तहत पहला डोज 9 से 12 माह और दूसरा डोज 16 से 24 माह के बच्चों को दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

