एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में बढ़ी बीमार बच्चों की भीड़ उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बारिश और धूप ने मौसम को तो सुहावना बना दिया है, लेकिन बच्चों के लिए यह मौसम मुसीबत बनकर आया है. बदलते मौसम के बीच अशुद्ध भोजन और पानी ने बच्चों को बीमारियों की चपेट में ला दिया है. जांडिस और टायफायड जैसी बीमारियां अब आम हो गयी है. शहर के अस्पतालों में बच्चों की भीड़ बढ़ती जा रही है. एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में इन दिनों 62 बच्चे भरती हैं. इनमें से कुछ जांडिस तो कुछ टायफायड से पीड़ित हैं. इसके अलावा सरकारी और निजी अस्पताल के शिशु रोग विभाग के ओपीडी में भी बीमार बच्चों की भीड़ लग रही है. इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों से बीमार बच्चे अधिक आ रहे हैं. तेज गर्मी और उमस बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर रही है. ऐसे समय में खान-पान में थोड़ी-सी लापरवाही बच्चों को बीमार बना रही है. बच्चों की देख रेख जरूरी, खान-पान पर ध्यान इन दिनों बच्चों की देख-रेख जरूरी है. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मौसम में अधिकतर बीमारियां खान-पान के कारण ही होती है. बैक्टीरिया के कारण बच्चे बीमारियों की चपेट में आते हैं. अशुद्ध भोजन या पानी बच्चों को बीमार करता है. इससे बचाने के लिये बच्चों को हमेशा उबला हुआ पानी ठंडा कर पिलाना चाहिये. बाहर की तली-भुनी चीजों को खाने से परेहज करना चाहिये. घर का बना ताजा भोजन ही बच्चों को खिलाना चाहिये. बच्चों की सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिये, तभी इस रोग से बचाव संभव है. वर्जन इन दिनों बच्चे कई रोगों से पीड़ित हो रहे हैं. टायफायड और जांडिस से पीड़ित अधिक बच्चे आ रहे हैं. खान-पान में शुद्धता का ध्यान नहीं रखने से बच्चों को यह बीमारियां हो रही है. इससे बचाव के लिये अभिभावकों को बच्चों पर ध्यान देना चाहिये – डॉ गोपाल शंकर सहनी, शिशु रोग विभागाध्यक्ष, एसकेएमसीएच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

