पारू़ थाना क्षेत्र के चक्की सोहागपुर गांव में मंगलवार को खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी़ वह रंजीत सहनी का पुत्र सत्यम कुमार था. जानकारी हो कि सत्यम अपने दादा जगेश्वर सहनी के साथ गांव में सड़क पर घूमने गया था. उसके दादा किसी काम में उलझ गये़ इसी दौरान सत्यम खेलते-खेलते पानी भरे गड्डे में डूब गया, जिसे उसकी मौत हो गयी. बच्चे के चचेरे चाचा सुनील कुमार सहनी ने बताया कि सत्यम अपने माता-पिता का इकलौता संतान था. उसके पिता गांव में ही मजदूरी करते हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मां गुड़िया देवी रोते-रोते बेसुध हो जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

