फोटो-दीपक तृतीय गुरुकुल शतरंज लीग का हुआ आयोजन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गुरुकुल शतरंज अकादमी ने बालूघाट शाखा में तृतीय गुरुकुल शतरंज लीग का आयोजन किया गया. सेमीफाइनल मुकाबलों में चेस वॉरियर्स व रुक राइडर्स ने फाइनल में प्रवेश किया. सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि आइपीएल के तर्ज पर आयोजित स्पर्धा में चेस वॉरियर्स ने गैंबिट गैंबलर्स को 2.5 -0.5 से हराकर सीधा फाइनल में प्रवेश किया. प्रथम बोर्ड पर चेस वॉरियर्स के अरमान सोनी एवं गैंबिट गैंबलर्स के आदर्श राज के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा. दूसरे बोर्ड पर हर्षित राज ने रोहन कुमार को और तीसरे बोर्ड पर रितेश कुमार ने संगम सेतु को हराया. संस्थापक अभिषेक सोनू ने बताया कि दूसरा फाइनलिस्ट निकालने के लिए लीग चरण के तीसरे व चौथे टीम के बीच मैच कराया गया. इसमें रुक राइडर्स ने ब्रिलियंट बिशप को 2.5 – 0.5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. रुक राइडर्स ने गैंबिट गैंबलर्स को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल 23 मई को होगा. इस दौरान विद्युत वर्मा, मंजू, डॉ अनवर हुसैन, अविनाश मोनू, चन्दन कर्ण, प्रियंका, दिव्यांशु राज, पुष्कर राज, अस्मिता ने बधाई दी. फाइनल टीम व खिलाड़ी चेस वॉरियर्स 1. रितेश कुमार (कप्तान) 2. अरमान सोनी 3. हर्षित राज 4. बिट्टू राज (सुरक्षित खिलाड़ी) रुक राइडर्स 1. रेयान अनवर (कप्तान) 2. आदित्य वर्धन सिंह 3. आकाश कुमार 4. वान्या श्रीवास्तव (सुरक्षित खिलाड़ी)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है