मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सोशल साइंस ब्लॉक में ग्रेजुएशन की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच प्रक्रिया मंगलवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गयी. यह मूल्यांकन कार्य विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत किया जा रहा है. जिसके मूल्यांकन निदेशक डॉ. दिलीप कुमार बनाए गए हैं. डॉ. दिलीप कुमार ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए और मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी परीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

