औराई में कार्यरत थे सुरेंद्र पासवान, सरकारी राशि का किया दुरुपयोग
योजना की राशि का एक हिस्सा निजी खाते में भी कर दिया था हस्तांतरितमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
औराई के तत्कालीन पंचायत सचिव सुरेंद्र पासवान पर सरकारी राशि के दुरुपयोग व वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में आरोप पत्र (प्रपत्र क) गठित कर दिया गया है. वर्तमान में कांटी प्रखंड में पदस्थापित पासवान के खिलाफ अब विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. यह मामला वित्तीय वर्ष 2022-23 का है, जब वह औराई में पदस्थापित थे. सुंदरखौली में विजय शाह की दुकान से पट्टी तक नाला निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत पहुंची थी. जांच में पाया गया कि प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं कराया गया था. सबसे गंभीर बात यह सामने आई कि तत्कालीन पंचायत सचिव ने योजना की राशि का एक हिस्सा अपने निजी खाते में भी हस्तांतरित किया था. इसके अलावा, वेंडर को नियम विरुद्ध तरीके से कैश भुगतान भी किया गया, जो विभागीय निर्देशों का उल्लंघन है. जांच पदाधिकारी ने तत्कालीन पंचायत सचिव को योजना स्थल पर उपस्थित होकर अपना बचाव पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा था, लेकिन वह न तो योजना स्थल पर पहुंचे और न ही कार्यालय में उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दिया. जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से बताया गया कि पासवान ने विभागीय निर्देशों और मानकों की अनदेखी करते हुए सरकारी राशि का दुरुपयोग किया है.डीएम के अनुमोदन का इंतजार
बीडीओ औराई की ओर से पहले ही प्रपत्र क गठित कर भेजा जा चुका था. अब, जिला स्थापना उप समाहर्ता ने इस संबंध में पूरा ब्योरा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भेजा है. पंचायती राज पदाधिकारी अपने स्तर से मामले की समीक्षा करेंगे. समीक्षा के बाद, डीएम के अनुमोदन के लिए यह मामला अग्रसारित किया जायेगा. डीएम के अनुमोदन के बाद ही आगे की विभागीय जांच और सुनवाई शुरू हो सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

