मुजफ्फरपुर. जिले के कई प्रखंडों में एक ही भवन में दो स्कूलों का संचालन हो रहा है. ये स्कूल अलग-अलग पाली में संचालित हो रहे हैं. ठंड में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए जिला शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों के समय सारिणी में परिवर्तन किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि वैसे भवन जहां कक्षा एक से 12वीं तक के दो विद्यालय अलग-अलग पाली में चल रहे हैं. उनका संचालन अब निर्धारित समयानुसार किया जाएगा. एक दिसंबर से पहली पाली सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली 12 बजे से संध्या चार बजे तक संचालित की जाएगी. दोनों विद्यालय प्रधान व उसमें पदस्थापित शिक्षकों को कहा गया है कि आपसी समन्वय से जिस वर्ग में शिक्षक की संख्या कम हो उसमें पठन-पाठन को लेकर शिक्षकों के आवागमन के समय को निर्धारित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

