वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन के चीफ कामर्शियल इंस्पेक्टर (सीसीआइ) नीरज पांडेय के अचानक प्रभार छोड़कर सोनपुर रेलमंडल में योगदान देने से समस्तीपुर रेलमंडल में हलचल तेज हो गई है. बीते सोमवार को नीरज पांडेय ने न तो एरिया अफसर को, न स्टेशन प्रबंधक को और न ही अपने अधीनस्थ कर्मियों को प्रभार सौंपा और सीधे एक पत्र भेजकर सोनपुर चले गए. दरअसल, मुजफ्फरपुर जंक्शन के समस्तीपुर मंडल में शामिल होने से पहले उनकी बदली सोनपुर में हो चुकी थी, लेकिन 1 सितंबर से मुजफ्फरपुर के समस्तीपुर के अधीन आने के बाद उन्हें डीआरएम के आदेश पर रोक लिया गया था. अब उन्होंने पुराने बदली पत्र का हवाला देकर प्रस्थान कर लिया. वहीं इसको लेकर सीनियर डीसीएम समस्तीपुर ने डीसीआइ सतीश कुमार से भी पूछताछ की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

