मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी पथ स्थित अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर में शनिवार की देर रात बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर 20 फुट गड्ढे में पलट गई. हादसे में कार सवार तीन लोग जख्मी हो गये. लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलने के बाद अहियापुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. कार का चारों दरवाजा लॉक है. उसके अंदर में रुपए और कई कार्ड गिरा हुआ है. लोगों ने बताया कि रात्रि करीब तीन बजे एक कार अनियंत्रित होकर एनएच से नीचे पलट गयी. कार एक पेड़ से टकरा कर बंद हो गई. इस वजह से कार में सवार तीनों लोगों की जान बच गई. उनको चोट आई थी तो डायल 112 की टीम की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. कार मुजफ्फरपुर की ओर से सीतामढ़ी की तरफ जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

