डी 25
मुजफ्फरपुर.
भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार ने जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कार्यसमिति की घोषणा की. मुख्य रूप से स्थायी आमंत्रित सदस्य, जिला प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी, कार्यसमिति सदस्य, मंडल प्रभारी, विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की गयी. जिला प्रवक्ता सुजीत चौधरी, मसुदुल हसन, अमित शर्मा, सिद्धार्थ, गोविंद, नीतेश सिंह बनाये गये. मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता, दीपक शर्मा, प्रीतम ठाकुर, रंजन ओझा बनाये गये हैं. बताया कि जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने निजी व्यस्तता के कारण त्यागपत्र दे दिया जिसे स्वीकार करते हुए अरविंद सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है.आरडीएस कॉलेज में होंगे सम्मानित
स्थायी आमंत्रित सदस्य में 26, छह विधानसभा में 36 मंडल प्रभारी, छह जिला प्रवक्ता, चार जिला मीडिया प्रभारी, जिला कार्यसमिति सदस्य में 69 को शामिल किया गया. विशेष आमंत्रित सदस्य में 98 लोगों को शामिल किया गया. सभी सदस्यों को आरडीएस कॉलेज के सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योग मंत्री सहित कई वरीय सदस्य शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

