मुजफ्फरपुर. बिहार विभूति पंडित सहदेव झा स्मृति मंच स्वतंत्रता सेनानी सहदेव झा की जयंती 20 अक्तूबर को मनायी जायेगी. इसकी तैयारी के लिये बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी के प्रपौत्र प्रो ओमप्रकाश झा के आवास पर बैठक की गयी. अध्यक्षता जयंती समारोह के संयोजक मीनापुर के अशोक झा ने की. उन्होंने कहा कि सहदेव झा का योगदान देश की स्वतंत्रता में अतुलनीय रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता. पं. सहदेव झा को स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी सेनानी के रूप में याद किया जाता है. बैठक में समाजवादी नेता तेज नारायण झा, अखिलेश्वर त्रिवेदी, परशुराम पाठक, कुंदन शांडिल्य, प्रो ओमप्रकाश झा, अभिषेक कुमार रंजन सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

