18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार ने खड़ी बस में मारी टक्कर, हालत नाजुक

देवरिया़ थाना क्षेत्र के एसएच-74 पर झपही देवी चौक के समीप मंगलवार की शाम एक बाइक सवार युवक ने खड़ी बस में ठोकर मार दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया़

देवरिया़ थाना क्षेत्र के एसएच-74 पर झपही देवी चौक के समीप मंगलवार की शाम एक बाइक सवार युवक ने खड़ी बस में ठोकर मार दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया़ घायल का इलाज एसकेएमसीएच में किया जा रहा है़ उसकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है़ जानकारी के अनुसार, साहेबगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी शंभू राय (30) अपनी बाइक से देवरिया से अपने घर जगदीशपुर की ओर जा रहा था़ झपही देवी चौक के समीप अरेराज की ओर से आ रही निजी बस में सामने से ठोकर मार दी़ इसके बाद बाइक सवार उछलकर 10 फुट गड्ढे में फेंका गया़ बस से लोग उतरकर जख्मी युवक को उठाया और देवरिया पुलिस को सूचना दी़ सूचना पर देवरिया के अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को एंबुलेंस पर लादकर एसकेएमसीएच भेज दिया़ युवक की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है़ पुलिस बाइक बरामद कर थाने ले आयी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें