7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, सड़क जाम

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, सड़क जाम

प्रतिनिधि, कांटीथाना अंतर्गत लसकरीपुर पंचायत भवन से आगे शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मनियारी के छितरौली निवासी कैलाश साह के रूप में हुई है. आसपास के लोगों ने बताया कि एनएच 27 फोरलेन के सुनसान जगह पर सड़क पर बाइक सवार गिर कर छटपटा रहा था. उधर से गुजर रहे राहगीरों ने देखकर शोर मचाना शुरू किया. शोर सुन कर आसपास के लोगों ने कांटी थाना पुलिस को सूचना दी. दारोगा रजनीकांत पुलिस बल के साथ पहुंचे. परिजन कैलाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए. अस्पताल पहुंचने के क्रम में ही कैलाश की मौत हो गयी. उसके बाद लोगों के साथ परिजन ने आक्रोशित होकर शव को फोरलेन पर रख यातायात बाधित कर दिया. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद दरोगा अभिषेक मिश्रा, जेपी गुप्ता और पुलिस बल के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंच परिजन और लोगों को समझा बुझा कर यातायात चालू कराया. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए एसकेएमसीएच में भेजा गया है. सरैया में सड़क दुर्घटना में चार लोग जख्मी सरैया. जैतपुर थाना क्षेत्र में एनएच 722 रेवा रोड में पोखरैरा में शुक्रवार को दो स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग जख्मी हो गये. इलाज के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पोखरैरा डाकपोखर गांधी मैदान के समीप बाइक और टेंपो के आमने-सामने की टक्कर में ऑटो पर सवार पारू थाना क्षेत्र के फतेहाबाद प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोला की शिक्षिका सोनी कुमारी तथा बाइक सवार सरैया थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर गांव निवासी शिवचंद्र सहनी के पुत्र जयराज सहनी (18) व उत्तम सहनी के पुत्र मोनू सहनी (18) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इलाज के क्रम में जयराज सहनी की मौत हो गयी. पोखरैरा चौक के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पारू थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी रविन्द्र सिंह के पुत्र नवनीत कुमार (25) जख्मी हो गये. जैतपुर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने कहा है कि एक घायल की मौत की सूचना मिली है. उसे पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel