मुजफ्फरपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नवगठित राज्य सरकार में 10वीं बार पदभार ग्रहण करने पर नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने शनिवार को बधाई दी है. चैंबर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसरिया ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को कानून-व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में मजबूत आधार दिया है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के नेतृत्व में नई सरकार से व्यापारियों-उद्योगपतियों को और अधिक सुविधाओं की उम्मीद है. मीडिया प्रभारी सज्जन शर्मा ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है. पीएम के वोकल फॉर लोकल और स्टार्टअप इंडिया अभियान के साथ मिलकर बिहार में जल्द ही उद्योगों का जाल बिछेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

