10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में सामान्य हुआ रात का तापमान, दिन में धूप खिलने से मिल रही ठंड से राहत

मौसम विभाग ने तीन दिनों तक आसमान के साफ व मौसम के शुष्क रहने की संभावना जतायी है. कई दिनों बाद पहली बार न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर पहुंचा है. हालांकि दिन का अधिकतम तापमान अब भी सामान्य से नीचे है.

मुजफ्फरपुर में तापमान में वृद्धि व धूप खिलने से अब लोगों को काफी हद तक ठंड से राहत मिल गयी है. सुबह और रात में गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. रविवार को पूरे दिन तेज धूप खिली रही. दिन में पछिया हवा चलने से दिन में हल्की ठंड महसूस हुई. मौसम विभाग ने तीन दिनों तक आसमान के साफ व मौसम के शुष्क रहने की संभावना जतायी है. कई दिनों बाद पहली बार न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर पहुंचा है. हालांकि दिन का अधिकतम तापमान अब भी सामान्य से नीचे है.

अब दिन व रात के तापमान में वृद्धि होगी

इधर, पछिया हवा चलने से शाम होते ही ठंड महसूस होने लगी. अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रहा. करीब 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चली. दिन में धूप खिलने से बाजार में रौनक दिख रही है. लोगों ने गर्म कपड़े पहनना भी कम कर दिया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि अब दिन व रात के तापमान में वृद्धि होगी, जिससे ठंड का असर कम होगा.

आपकी लापरवाही पड़ सकती है स्वास्थ्य पर भारी

मौसम में बदलाव के साथ ही खांसी, जुकाम और वायरल फीवर के मरीज बढ़ने लगे हैं. रोज 300 से 400 मरीज सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में पहुंच रहे हैं. इनमें 65 फीसदी से अधिक मरीज वायरल फीवर के हैं. वरीय फिजिशियन डॉ एसके पांडे ने कहा कि इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. जरा सी लापरवाही स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है.

Also Read: हैरान करने वाला मामला: मरीज के पेट में फंसा शीशे का ग्लास, ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बनाया नया मलद्वार
इस समय सावधानी बरतने की जरुरत

सुबह-रात में ठंड और दोपहर में गर्मी ओने से लोग बीमार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है. ऐसे में सर्दी, जुकाम और बुखार की परेशानी आम बात है. मौसम में बदलाव के कारण कफ, कोल्ड, फीवर, गले में खराश, खांसी, सिर दर्द और बुखार आदि समस्याएं होना आम बात है. थोड़ी सी सावधानी बरतें तो वायरल फीवर या खांसी और जुकाम की चपेट में आने से बचा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें