16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: बिहार के इस स्टेशन से चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल

Bihar Train News: ट्रेनों में टिकट न मिलने से परेशान होने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने विशेष पहल की है. इस कड़ी में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल की तरफ से तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

Bihar Train News: इन दिनों ट्रेनों में बढ़ती भीड़ से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दीपावली व छठ महापर्व के बाद काफी संख्या में लोग बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रूके हुए थे. चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब लोगों का रोजी-रोजगार के लिए विभिन्न शहरों में जाना शुरू हो गया है.

टिकट न मिलने की समस्या

यही वजह है कि रेलवे स्टेशनों से लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सबसे बड़ी समस्या ट्रेनों में टिकट नहीं मिलने की है. यात्रियों की इस समस्या समाधान के लिए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने तीन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है.

मुजफ्फरपुर–हावड़ा

इस कड़ी में मुजफ्फरपुर–हावड़ा ट्रेन 15:00 बजे (13022 मिथिला एक्सप्रेस के मार्ग पर) मुजफ्फरपुर से आज रवाना होगी.

मुजफ्फरपुर–आनंद विहार

वहीं, मुजफ्फरपुर–आनंद विहार ट्रेन 13:00 बजे (12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस के मार्ग पर) मुजफ्फरपुर से आज चलेगी.

दरभंगा–एलटीटी

जबकि दरभंगा–एलटीटी 16:00 बजे ट्रेन (11062 पवन एक्सप्रेस  के मार्ग पर) दरभंगा स्टेशन से आज रवाना होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन रूटों पर भी स्पेशल ट्रेन

इससे अलावा आज रेलवे मुजफ्फरपुर-हुबली, मुजफ्फरपुर-ऋषिकेश और मुजफ्फरपुर-बेंगलुरु कैंट के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसमें से मुजफ्फरपुर-हुबली ट्रेन मुजफ्फरपुर से 12:45 बजे रवाना होगी. वहीं, मुजफ्फरपुर-ऋषिकेश ट्रेन मुजफ्फरपुर से 14:00 बजे रवाना होगी. जबकि, मुजफ्फरपुर-बेंगलुरु कैंट ट्रेन मुजफ्फरपुर से 23:45 बजे रवाना हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: मुजफ्फरपुर से विभिन्न राज्यों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेंनें, यात्रियों को होगा फायदा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel