9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: नौकरी का झांसा देकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलकर बना लिया वीडियो

Bihar News: बिहार के सारण की एक महिला को नौकरी का झांसा देकर मुजफ्फरपुर बुलाया गया, जहां नशीला पेय पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी. पुलिस ने दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में नौकरी का लालच देकर एक 33 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पहले सारण जिले के महिला थाने में बयान दर्ज कराया, जिसके बाद जीरो FIR के आधार पर मामला मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना में ट्रांसफर किया गया है.

थानाध्यक्ष रोहन कुमार के मुताबिक, दोनों आरोपितों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और केस की जांच के लिए एक महिला दारोगा को नामित किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जल्द कार्रवाई की जाएगी.

बस में हुई मुलाकात, नौकरी का दिया झांसा

पीड़िता मूल रूप से सीवान जिले की रहने वाली है और वर्तमान में सारण के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में अपने मामा के साथ रहती है. उसने पुलिस को बताया कि वह एक दिन छपरा से मुजफ्फरपुर खरीदारी के लिए बस से आ रही थी, तभी रास्ते में एक युवक उससे बातचीत करने लगा. उसने खुद को प्रवीण शंकर बताया और कहा कि उसके जीजा नागपुर में अच्छी नौकरी दिला सकते हैं.

नकली भरोसे के जाल में फंसकर पहुंची विवाह भवन

युवती ने बताया कि आरोपी ने उसे विश्वास में लेकर अहियापुर चौक स्थित एक विवाह भवन तक ले गया. वहां पहुंचने पर पहले से मौजूद व्यक्ति को ‘जीजा’ बताया, जिसने नागपुर में काम दिलाने की बात कही. इसी दौरान दोनों ने उसे मिठाई और कोल्ड ड्रिंक दी, जिसे पीते ही उसे नशा महसूस होने लगा.

नशे की हालत में किया शोषण, वीडियो बनाकर दी धमकी

युवती के अनुसार, इसके बाद दोनों ने उसे कमरे में ले जाकर शारीरिक शोषण किया. इस दौरान मोबाइल से उसका वीडियो भी बना लिया गया और धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे. मानसिक आघात झेलती हुई वह किसी तरह छपरा लौट आई और काफी दिनों तक यह बात किसी को नहीं बताई.

Also Read: बिहार का मौसम बदला तो आसमान से गिरने लगी मौत, वज्रपात ने एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों की ली जान

मामा के पूछने पर टूटा मौन, फिर दर्ज हुआ बयान

लगातार मानसिक तनाव और चुप्पी के कारण जब उसके मामा ने चिंता जताई तो उसने आपबीती बताई. इसके बाद परिवार की मदद से वह सारण महिला थाना पहुंची. वहां दिए गए बयान को जीरो एफआईआर के तहत मुजफ्फरपुर ट्रांसफर किया गया. अब पुलिस दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel