16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bijli: बिहार में पकड़े जाएंगे बिजली चोर, जानिए विभाग का प्लान

Bihar Bijli: राज्य सरकार द्वारा 125 यूनिट फ्री बिजली मिलने के बावजूद मुजफ्फरपुर जिले में बिजली चोरी का मामला सामने आ रहा है. इस चोरी को रोकने के लिए विभाग के अधिकारी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गए हैं.

Bihar Bijli: बिहार सरकार द्वारा 125 यूनिट फ्री बिजली मिलने के बावजूद मुजफ्फरपुर जिले में बिजली चोरी का मामला सामने आ रहा है. इस चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग की तरफ से विशेष तैयारी की गई है. इस मामले को लेकर अधिकारी एक्शन लेने की तैयारी में लगे हैं और इसकी शुरुआत अरबन-1 के कल्याणी सब डिवीजन से शुरू हो गई है.

इन घरों में बिजली सप्लाई जारी

जानकारी के अनुसार कल्याणी सब डिवीजन में कल्याणी के साथ-साथ चंदवारा और मिस्काट शामिल हैं. अभी इन तीनों एरिया में 38 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों तक बिजली सप्लाई होती है. इस सेक्शन में कुल 235 ट्रांसफार्मर है. जिसके तहत चंदवारा में 118 ट्रांसफार्मर, मिस्काट में 95 ट्रांसफार्मर और कल्याणी में कुल 32 ट्रांसफार्मर शामिल हैं. इन 235 ट्रांसफार्मरों से ही 38 हजार घरों में बिजली की सप्लाई की जाती है.

कल्याणी सब डिवीजन बना रोल मॉडल

जानकारी के अनुसार इस एरिया के बिजली यूनिट की जांच की गई तो पता चला कि यहां 20 प्रतिशत बिजली की चोरी हो रही. इसे गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग ने जांच का आदेश दिया है. साथ ही कल्याणी सब डिवीजन को जिले का रोड मॉडल बनाया गया है. यहां के तमाम घरों की बिजली की जांच कर ली गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इतने घरों में लगे हैं स्मार्ट मीटर

जान लें कि इस जिले में 15 लाख उपभोक्ता हैं. जिसमें से 11 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं. पिछले साल यहां 12 प्रतिशत बिजली की लॉस हो रही थी. वहीं, इस साल 24 प्रतिशत बिजली की लॉस हो रही है, जबकि 125 यूनिट बिजली फ्री भी है. बिजली चोरी को पकड़ने के लिए सभी ट्रांसफार्मरों की ऊर्जा की जांच का आदेश जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Patna Metro: जल्द आएगा मेट्रो का एक और सेट, अप और डाउन के लिए चलेंगी अलग-अलग ट्रेनें

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel