22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रवेश परीक्षा में पास होने का झांसा, बेगूसराय की छात्रा से ठगी

Begusarai student duped on pretext of passing entrance exam

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए इशरत खातून ने जालसाज को दे दिये दस हजार संवाददाता, मुजफ्फरपुर जालसाज ने बीएड प्रवेश परीक्षा में पास कराने का झांसा दिया. इस झांसे में एक छात्रा आ गयी और उसने जालसाज को दस हजार रुपये दे भी दिये. अंत में उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो गयी है. बेगूसराय के खातोपुर धबौली की इशरत खातून के साथ ऐसा हुआ है. शातिर ने खुद को बिहार विश्वविद्यालय का स्टाफ बताया था. इसकी शिकायत इशरत के भाई अमजद अली ने विवि थाने में शिकायत की है. हाल ही में आया है परिणाम इशरत का बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ था.व्हाट्सएप से कॉल कर युवक ने खुद को बिहार विश्वविद्यालय का कर्मचारी बताया. उसने इशरत को फेल होने की झूठी जानकारी दी और फर्जी फेल सर्टिफिकेट भी भेज दिया. इसमें छात्रा डिस्क्वालीफाई दिखी. जालसाज ने दावा किया कि विवि में उसकी मजबूत पकड़ है और रिकॉर्ड में सेटिंग कर इशरत को पास करवा सकता है. भेजा स्कैनर, कहा-पैसा दो, पास करा देंगे रिजल्ट को लेकर पहले से तनाव में इशरत व परिजन ठग के बहकावे में आ गये. ठग ने पास कराने के नाम पर दस हजार रुपये मांगे. इशरत ने उसके दिये स्कैनर पर पैसे ट्रांसफर भी कर दिए. बाद में जब छात्रा ने अपने कॉलेज प्रशासन से संपर्क किया तो सच सामने आया. कॉलेज ने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय कभी फोन कर परिणाम सुधारने या पास कराने का ऑफर नहीं देता है. इस पर परिवार को ठगी का अहसास हुआ. आरोपी की होगी गिरफ्तारी शुक्रवार को अमजद अली ने पहले काजीमोहम्मदपुर थाने में शिकायत की फिर विवि थाने में केस दर्ज कराया. विवि थाना पुलिस ने ठग के नंबर को ट्रेस करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच के बाद आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी. पुलिस ने सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से ऐसे फर्जी कॉल से सतर्क रहने की अपील की है. पुलिस का कहना है कि विवि परिणाम सुधारने के नाम पर फोन नहीं करता. कोई पैसा मांगे तो तुरंत नजदीकी थाने में सूचित करिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel