31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अल्पसंख्यकों के उत्थान की मिसाल बनी मोदी सरकार की योजनाएं : सुरेश शर्मा

become an example for the upliftment of minorities: Suresh Sharma

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्पीकर चौक स्थित सभागार में अल्पसंख्यक समुदाय की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रो. अरमान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए जितना कार्य किया गया है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और स्वरोजगार जैसे क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदाय की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से समाज के युवाओं को नई दिशा और पहचान मिल रही है. उन्होंने सभी समुदायों को साथ लेकर चलने की नीति पर बल देते हुए कहा कि “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ” का मंत्र केवल नारा नहीं, बल्कि जमीनी सच्चाई बन चुका है. वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर अरमान ने कहा कि इस बार नगर विधानसभा चुनाव में हमारे अल्पसंख्यक समाज सुरेश कुमार शर्मा का पूरी तरह समर्थन करेगा. इनके पिछले कार्यकाल में अल्पसंख्यक इलाकों में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया था, और यही भरोसा उन्हें दोबारा समर्थन दिलाएगा. बैठक में मुख्य रूप से ख़ुर्शीद अरमान, इरफ़ान दिलकश, सैयद अफ़रीदी, संजर अलम, मुज़ाहिद नय्यर, राजू नैय्यर, ख़ुर्शीद अलम, जुनैद ख़ान, सानु, शरीफुल हक़, शौकत अली सहित बड़ी संख्या में समाज के बुद्धिजीवी, युवा, महिलाएं और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel