वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दामोदरपुर मेगा फूड पार्क में औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ रही है. पटना में हुई बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) की प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की बैठक में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और बेकरी यूनिट स्थापित करने के लिए एक आवेदक को 9,633 वर्ग फुट जगह आवंटित करने की स्वीकृति दे दी गयी है. यह आवंटन क्षेत्र में रोजगार सृजन और औद्योगिक गतिविधि को बढ़ावा देगा. बियाडा की बैठक में मुजफ्फरपुर से संबंधित कुल तीन प्रस्ताव रखे गए थे. इनमें से एक प्रस्ताव को तत्काल हरी झंडी मिल गयी, जबकि मुजफ्फरपुर से जुड़े दो अन्य प्रस्तावों को कुछ तकनीकी या अन्य कारणों से फिलहाल स्थगित रखा गया है. इन प्रस्तावों पर भविष्य में विचार किया जाएगा.पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर और बेकरी उत्पाद जैसी इकाइयां बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है