प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र के एक शिक्षक ने मारपीट, डकैती, अनुसूचित जाति उत्पीड़न करने और अवैध हथियार से जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें चार नामजद सहित अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया है़ बताया कि बीते शुक्रवार की रात मेरी पुत्री अपने कुत्ते के साथ टहल रही थी़ इसी बीच बाइक से पहुंचे आरोपी ने पुत्री के गले से चेन छीन ली़ विरोध करने पर पुत्री को पिस्टल के बट से मार दिया, जिससे उसका हाथ टूट गया है. बेटी के चिल्लाने पर हम पिता-पुत्र बाहर निकले आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी भाग निकला. 10 मिनट बाद दर्जनभर युवकों के साथ आरोपी पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए पिस्टल के बट से मुझ पर हमला कर दिया, जिससे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. मुझे बचाने पहुंचे पुत्र पर भी सरिया से हमला कर दिया़ मुझे बचाने पहुंचे महिलाओं को भी सभी ने मारपीट की और घर में घुसकर 40 हजार रुपये लूट लिया़ उसके बाद हथियार लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला. पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

