कांटी. जदयू के प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद साह की अध्यक्षता में पार्टी की समीक्षा बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संजय कुमार सिंह ने पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका और दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वह्न करने का निर्देश दिया. साथ ही एक-दूसरे के सहयोग से प्रत्येक बूथ स्तर के लोगों से मिलने की बात कही. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनता के लिए जनोपयोगी व धरातल पर किये गये कार्यों को जनता के बीच रखने का निर्देश दिया. प्रखंड अध्यक्ष महेश साह ने नेता और कार्यकर्ताओं को 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधुबनी आगमन पर हजारों की संख्या में पहुंचने की अपील की. मौके पर जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य सौरभ कुमार साहेब, सीतामढ़ी के विधानसभा प्रभारी इरफान अहमद दिलकश, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कारी साहू, फौजी विमल कुमार, जिला महासचिव चंदन ठाकुर, चंदन पांडे, ललन पांडे, मो अनवर आजाद, नगीना राय, मुकेश कुमार सिंह, महंत मदन प्रसाद, सुगंधा देवी, शिवनाथ ठाकुर, रामदत्त महतो, मो हाफिज सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

