प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड की सकरा वाजिद पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी तेजी से की जा रही है. इसको लेकर ग्रामीण एसपी, डीडीसी, एसडीओ पूर्वी, डीएसपी पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह बलिराम हाइस्कूल सकरा में कैम्प कर रहे हैं. वहीं विधायक अशोक कुमार चौधरी, जदयू के जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, युवा जदयू नेता आदित्य कुमार, प्रखंड युवा जदयू के अध्यक्ष संजय साह ने उक्त हाइस्कूल मैदान में तैयारी का मुआयना किया. बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि हेलिकॉप्टर उतारने के लिए हेलिपैड निर्माण का काम अंतिम चरण में है. साथ ही हेलिपैड से लेकर हाइस्कूल मैदान तक सड़क निर्माण एवं सफाई का काम चल रहा है. मैदान में भव्य पंडाल निर्माण का काम अंतिम चरण में है. साथ ही हाइस्कूल में शौचालय निर्माण एवं साफ-सफाई कराई जा रही है. हाइस्कूल के निकट स्थित पोखर सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है. हाइस्कूल की चहारदीवारी तोड़कर दूसरा गेट बनाया जा रहा है. साथ ही सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गये हैं. ——————————————- तीन वर्षों से बंद गोबर गैस प्लांट चालू करने की कवायद सकरा वाजिद पंचायत भवन के निकट तीन वर्षों से बंद पड़े गोबर गैस प्लांट को मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही चालू करने की तैयारी शुरू हो गयी है. बताया गया कि तीन वर्ष पूर्व उक्त स्थल पर यूनिसेफ के द्वारा 50 लाख रुपये की लागत से उक्त गोबर गैस प्लांट का निर्माण कराया गया था. इसका उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार ने किया था. लेकिन उद्घाटन के साथ ही प्लांट बंद हो गया था. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उक्त गोबर गैस प्लांट को चालू करने की तैयारी शुरू हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

