20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : राजस्व अधिकारी व मुखिया पति में बहस, आंदोलन की चेतावनी

Muzaffarpur : राजस्व अधिकारी व मुखिया पति में बहस, आंदोलन की चेतावनी

प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित अंचल अधिकारी कक्ष में शुक्रवार को राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार और गोरीगामाडीह पंचायत के मुखिया पति विपेंद्र राम के बीच हुए विवाद को लेकर दोनों पक्ष ने थाने में आवेदन दिया है. मुखिया पति के साथ राजस्व अधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार करने को लेकर जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है. मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की धमकी दी. मुखिया पति विपेंद्र राम ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि जनता की समस्या को लेकर अंचल कार्यालय में सीओ सरैया अंकित कुमार से मिलने पहुंचा था. सीओ के कक्ष में राजस्व अधिकारी अभिषेक कुमार बैठे थे. सीओ के संबंध में पूछने पर आरओ ने कहा कि बाहर जाकर देखो कि सीओ कहां हैं. आरओ द्वारा इस तरह बात करने पर विरोध करते हुए अपना परिचय दिया, तो आरओ नाराज हो गये. जातिसूचक गाली देते हुए बोले कि तुम लोगों को उठाना-बैठना चलना भी नहीं आता है. मुखिया कौन बना दिया. विरोध करने पर पुलिस को बुलाकर गिरफ्तार कराने की धमकी दी. मौके पर शोरगुल सुनकर सीओ कक्ष के समीप लोग इकठ्ठा होने लगे. इसके बाद आरओ ने पुलिस को बुला लिया. इस पर सभी जनप्रतिनिधि एकजुट होकर राजस्व अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. माहौल गर्म होते देख पुलिस अधिकारी ने दोनों पक्षों को थाना पहुंच आवेदन देने की बात कह मामले को शांत किया. तत्पश्चात मुखिया पति ने सरैया पुलिस को आवेदन दिया.वहीं राजस्व अधिकारी ने सरैया पुलिस को दिए आवेदन में मुखिया पति बिपेंद्र राम पर गाली गलौज करने,जान से मारने की धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है. मामले में थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन दिया गया है.मामले में छानबीन की जा रही है. मालूम हो कि विगत बुधवार को अंचल कार्यालय के कर्मियों की कार्यशैली से नाराज होकर जिला पार्षद प्रेम गुप्ता ने जमकर हंगामा किया था.जिला पार्षद को देख अपने निजी कार्य से आए लोगों ने भी आर ओ अभिषेक कुमार पर फोन नहीं उठाने और लोगों से अभद्र व्यवहार की शिकायत किया था.मामले में आर ओ का पक्ष लेने के लिए पूछने पर आर ओ अभिषेक कुमार ने ने कहा कि तुमको जो लिखना हो, लिखो,मैं नहीं डरता.वहीं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि आर ओ के व्यवहार से ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.साथ हीं कहा कि मुखिया पति को उचित न्याय नहीं मिलने पर अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चित कालीन आंदोलन करना विवशता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel