पालीटेक्निक कॉलेजों में नियुक्ति का मौका गंवाया
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
राजकीय पालीटेक्निक संस्थानों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे 56 उम्मीदवारों की लापरवाही भारी पड़ गयी है. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित इन व्याख्याताओं (लेक्चरर्स) ने विभाग की ओर से बार-बार दिए गए समय व अंतिम अवसर के बावजूद योगदान (ज्वाइनिंग) नहीं दिया. इसे उनकी अनिच्छा मानते हुए विज्ञान एवं वैधिकी विभाग ने अब इन सभी की नियुक्ति आधिकारिक रूप से रद्द कर दी है. विभागीय जानकारी के अनुसार, नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद सभी नवनियुक्त व्याख्याताओं को एक माह के भीतर आवंटित संस्थानों में ड्यूटी ज्वाइन करना था. कई उम्मीदवारों ने व्यक्तिगत कारणों से समय विस्तार की मांग की थी, जिसे स्वीकार करते हुए विभाग ने कई बार मोहलत भी दी. अंत में विभाग ने 15 जुलाई को ज्वाइनिंग की आखिरी समय-सीमा तय की थी और स्पष्ट किया था कि इसके बाद किसी भी दावे को स्वीकार नहीं किया जायेगा.
इन विषयों के व्याख्याताओं पर गिरी गाज
नियुक्ति रद्द होने वालों में सबसे बड़ी संख्या इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल ब्रांच के शिक्षकों की है. मैकेनिकल 15, इलेक्ट्रिकल 15, सिविल 12, इलेक्ट्रॉनिक्स 5, गणित 3, अंग्रेजी, केमिस्ट्री 2-2, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स 1-1 रद्द किया है. विभाग की इस सख्त कार्रवाई के बाद अब इन रिक्त पदों पर वेटिंग लिस्ट या अगली बहाली प्रक्रिया के माध्यम से विचार किए जाने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

