प्रतिनिधि, कांटी प्रखंड के पानापुर करियात थाना क्षेत्र के सोती भेड़ियाही चौक पर मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी. बाइक पर सवार दो अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गया. मृतक की पहचान वीरपुर निवासी राम आधार शाही का लगभग 28 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार शाही के रूप में हुई है. वहीं घायल दोनों युवक की पहचान वीरपुर गांव के ही मुन्नीलाल मांझी और अजय उर्फ मुकेश मांझी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पानापुर करियात पुलिस को दी.चौक के दुकानदारों के अनुसार चौक से कुछ दूरी पर घटना होने से और सुबह का समय होने के कारण किसी ने घटना को नहीं देख पाया.साथ ही घटना के समय चौक पर ज्यादा भीड़भाड़ नहीं थी.घटनास्थल से कुछ दूर के सड़क किनारे के कई लोगों ने बताया दुर्घटना के बीच सिर्फ एक जेसीबी तेज और अनियंत्रित उधर से गुजरी थी.लोगों ने आशंका जाहिर की है कि हो न हो उसी जेसीबी ने टक्कर मारी होगी.क्योंकि टक्कर इतना जोरदार था एक बाइक सवार युवक के शरीर का दो टुकड़ा हो गया और दुर्घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई.वहीं घायल में से एक युवक का एक हाथ टूट गया, जबकि दूसरे घायल युवक को भी अंदरूनी चोटें आईं. स्थानीय लोगों ने दोनों घायल को इलाज के लिए कांटी पीएचसी ले गए.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया.सूचना पर पहुंची पानापुर करियात पुलिस ने स्थल निरीक्षण के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज अग्रेत्तर कारवाई में जुट गई है.दर्दनाक की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक इसराइल मंसूरी और दुर्घटना में मृत और घायल युवक के पंचायत की मुखिया याचना शाही ने गहरी संवेदना जताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

