प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन एनएच-57 के भट्ठा चौक के समीप अनियंत्रित कार ने ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा. लोगों ने बताया कि सड़क किनारे माल लोड ट्रक खड़ा था. ओवरटेक के दौरान कार अनियंत्रित होकर ट्रक में टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी रवींद्र कुमार दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. वहीं घटना के बिंदुओं पर जांच व कार्रवाई में जुट गयी है. हादसे की सूचना घायल के परिजनों को दी गयी. घायलों की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के बथनाहां गांव निवासी नंदू पंडित के पुत्र अमरजीत कुमार, राजकिशोर सिंह के पुत्र रजनीश आनंद और जसौली गांव निवासी भाग्य नारायण शर्मा के पुत्र राजीव कुमार शर्मा के रूप में हुई है. वहीं घटना में घायल रजनीश की स्थिति चिकित्सकों ने गंभीर बतायी है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष अन्नपूर्णा कुमारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार से एक मोबाइल व र्पस बरामद किया गया है. घटना की जांच की जा रही है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

