-एमआइटी एलुमनी एसोसिएशन की पहल-मीट में ऐसे छात्रों को सम्मानित भी करेंगे
मुजफ्फरपुर.
एमआइटी के पूर्ववर्ती छात्र कॉलेज के होनहार खिलाड़ियों के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं की भी मदद करेंगे. एमआइटी एलुमनी एसोसिएशन (मीटा) ने इसकी योजना तैयार की है. इसमें अगले महीने होनेवाले एलुमनी मीट में ऐसे छात्रों को सम्मानित भी किया जायेगा. इस पहल पर अंतिम मुहर लगाने के लिए मीटा के पदाधिकारियों की बैठक 19 सितंबर को प्राचार्य कक्ष में बुलाई है. बैठक में तैयारियों की समीक्षा के साथ ही योग्य छात्रों के नामों पर भी फैसला लिया जायेगा. पिछली बैठक 26 अगस्त को हुई थी. मीटा के उपाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 19 सितंबर की बैठक के लिए 15 सूत्रीय एजेंडा तैयार किया गया है. बैठक में मीटा के सभी पदाधिकारियों के साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य भी शामिल होंगे. ==============ये हैं प्रमुख एजेंडे
सदस्यता अभियान :
एसोसिएशन के लिए सदस्यता अभियान व शुल्क पर चर्चा.पुरस्कार :
मेधावी छात्रों व जरूरतमंद छात्राओं को दिये जाने वाले पुरस्कारों के फॉर्मेट पर निर्णय.निर्माण कार्य :
ट्रांजिट हाउस में एक हॉल और एक कमरा बनाने के प्रस्ताव पर सहमति.इंफ्रास्ट्रक्चर विकास:
कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए सीएसआर फंड जुटाने की योजना.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

