कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक
परीक्षा की तैयारियों की हुई समीक्षा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड) के आयोजन की सभी तैयारियां बीआरएबीयू की ओर से पूरी कर ली गयी हैं. यह परीक्षा 28 मई को शहर के 29 केंद्रों पर करायी जायेगी. मंगलवार को विवि के सेंट्रल लाइब्रेरी स्थित सीनेट हॉल में कुलपति की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. इसमें परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गयी. कुलपति ने परीक्षा ड्यूटी में लगे केंद्राधीक्षकों, फ्लाइंग स्क्वॉड व ऑब्जर्वर को दिशा-निर्देश दिये. बैठक के बाद, सीइटी बीएड के विवि नोडल अधिकारी प्रो टीके डे ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. विशेष रूप से बिजली, पानी व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की. प्रो डे ने बताया कि सभी केंद्रों पर तैयारी अंतिम चरण में है और बैठने की व्यवस्था भी पूरी कर ली है. विवि प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से समय पर केंद्र पर पहुंचने और सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है.परीक्षा के लिए अहम जानकारी
– परीक्षा का समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक (कुल 2 घंटे)– प्रवेश का समय: परीक्षार्थियों को सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जायेगा
– आवश्यक दस्तावेज: परीक्षार्थियों को दो सेट में एडमिट कार्ड व आधार कार्ड साथ लाना होगा. एक एडमिट कार्ड की कॉपी परीक्षा केंद्र पर जमा हो जायेगी, जबकि दूसरी कॉपी वीक्षक के हस्ताक्षर के बाद परीक्षार्थी को वापस मिलेगी. आधार कार्ड व एडमिट कार्ड पर लगे फोटो का मिलान करने के बाद ही प्रवेश मिलेगा.– परीक्षा का पैटर्न: परीक्षा ओएमआर (ओएमआर) व आंसर बुक पर आधारित होगी.
उत्तर पुस्तिकाएं: परीक्षा के बाद, अभ्यर्थी ओएमआर की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे, जबकि मूल कॉपी और आंसर बुक केंद्र पर ही जमा करनी होगी. प्रश्न पुस्तिका परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है