एमआइटी में आइसीटी एकेडमी के अधिकारी पहुंचे
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी व आसपास के अभियंत्रण महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम व छात्रों के लिए स्किल आधारित प्रशिक्षण की शुरुआत होगी. तमिलनाडु सरकार व अग्रणी उद्योगों के सहयोग से आइसीटी एकेडमी ट्रेनिंग देगी. छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स आदि आधुनिक कोर्स की जानकारी छात्रों को दी जायेगी. यह संस्था निःशुल्क ट्रेनिंग देती है.
एकेडमी की ओर से बी राघव श्रीनिवासन, प्रशांत सिंह व अभिनंदन पांडेय पहुंचे थे.एमआइटी के प्राचार्य डॉ मिथिलेश झा ने कहा कि शीघ्र ही एकेडमी के साथ एमओयू होगा. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो दीपक चौधरी भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

