:: विश्वविद्यालय ने फाॅर्म भरने की जारी की अधिसूचना, 15 दिनों का मिलेगा समय
:: 2014 से 2018 के बीच विभिन्न कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को था इंतजार
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में 2014 से 2018 के बीच विभिन्न कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा होगी. करीब 11 वर्षों के बाद विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने की अधिसूचना जारी की है. परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि एक से 15 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा. छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल पर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. शुल्क भी ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जाएगा. संबंधित विभाग को कहा गया है कि वे फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों का विवरण और परीक्षा का शुल्क परीक्षा कार्यालय में 18 नवंबर तक जमा करा दें. बता दें कि हजारों की संख्या में विद्यार्थी नामांकन लेने के बाद लंबे समय से परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे थे. दूरस्थ शिक्षा की मान्यता समाप्त हो जाने के कारण परीक्षा पर रोक लगा दी गयी थी. हाई कोर्ट से आदेश मिलने के बाद नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित करायी जा रही है.इन कोर्स का भरा जाएगा परीक्षा फाॅर्म
पीजी सत्र 2014-16 के तृतीय और सत्र 2015-17 के द्वितीय सेमेस्टर, एमए एजुकेशन के 2014-16 के तृतीय और सत्र 2015-17 द्वितीय सेमेस्टर, स्नातक प्रतिष्ठा एजुकेशन के 2013-17 के चतुर्थ सेमेस्टर 2014-18 के तृतीय सेमेस्टर, स्नातक कला व वाणिज्य के 2013-16 के पंचम सेमेस्टर, सत्र 2014-17 के तृतीय सेमेस्टर, सत्र 2015-18 के द्वितीय सेमेस्टर, व्यवसायिक व तकनीकी पाठ्यक्रम बीबीए, बीसीए, बीएससी आइटी के 2013-16 के पंचम सेमेस्टर, बीबीए, बीसीए, बीएससी आइटी सत्र 2014-17 के तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का फॉर्म भरा जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

