21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर प्रैक्टिकल के लिए एडमिट कार्ड जारी

इंटर प्रैक्टिकल के लिए एडमिट कार्ड जारी

10 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिले के सभी निर्धारित केंद्रों पर प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 10 से 20 जनवरी के बीच किया जायेगा. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह एडमिट कार्ड केवल प्रायोगिक विषयों के लिए मान्य होगा, सैद्धांतिक (थ्योरी) परीक्षा के लिए बाद में अलग से प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे. शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि वे समिति की आधिकारिक वेबसाइट से अपने यूजर आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. यह लिंक पोर्टल पर 9 जनवरी तक सक्रिय रहेगा. स्कूल व कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी होगी कि वे एडमिट कार्ड पर अपना हस्ताक्षर और मुहर लगाकर समय रहते विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दें, ताकि उन्हें परीक्षा केंद्र पर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. दिव्यांग परीक्षार्थियों को मिलेगी सुविधा प्रायोगिक परीक्षा के दौरान दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा का भी विशेष ख्याल रखा गया है. यदि किसी दिव्यांग छात्र को परीक्षा लिखने के लिए राइटर या लेखक की आवश्यकता है, तो इस पर अंतिम निर्णय डीइओ के स्तर से लिया जायेगा. बोर्ड के इस कदम से उन छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी जो शारीरिक अक्षमता के कारण स्वयं लिखने में असमर्थ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel